जबलपुर – पनागर अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश

दोनों आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफतार

14

जबलपुर – पनागर अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश #dindianews #jabalpurnews

दोनों आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफतार

वी ओ,, पनागर थानार्तग शराब पीकर आये दिन बिना वजह गाली गलौज से तंग आकर सैंटिंग के पटिये से हमला कर हत्या करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पनागर अजय सिंह द्वारा टीम गठित की गई जिनके द्वारा पतासाजी के दौरान मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल मे गॉव के शिवम भूमिया एवं आनंद भूमिया जाते हुये दिखे थे। संदेही आनंद भूमिया और शिवम भूमिया की सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ में दोनों ने सैंटिंग के पटिया से सिर मे हमला कर हत्या करना स्वीकार किया ।

थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह के मुताबिक अधी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक की मोटर साइकिल जप्त की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.