संविधान दिवस के मौके पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया मालार्पण आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण स॑घ के सदस्य रहे मौजूद

48

संविधान दिवस के मौके पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया मालार्पण आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण स॑घ के सदस्य रहे मौजूद

आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण के सदस्यों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक स्थित भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालाअर्पण कर संविधान बचाने का संकल्प लेकर बाबा साहब अमर रहे के नारे बुलंद किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी देश को संविधान के मुताबिक चलने की बात कही है । आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के सदस्यों का कहना है कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों को अधिकार दिए थे। जिसके बाद आर एस एस और भाजपा सरकार द्वारा मनुस्मृति के माध्यम से वर्ण व्यवस्था लागू कर रही।साथ ही रानीदुर्गा र्विश्वविद्यालय और महाकौशल क्षेत्र में जातिगत भेदभाव पैदा कर रही है। जिसका विरोध करने का संकल्प संविधान दिवस पर लिया गया है ।

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि संविधान के माध्यम से बाबा साहब अंबेडकर ने सभी को समानता का अधिकार प्रदान किया । जिससे कमजोर वर्ग के लोगों को अधिकार प्राप्त होते हैं। वहीं वर्तमान सरकार संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसका विरोध सभी लोग मिलकर कर रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.