जबलपुर – पुलिस ने अखिलेश मेनन को केरल से किया गिरफ्तार
श्री राम और सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी का पोस्टर वायरल किया था
जबलपुर जाॅय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेनन ने सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम और सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी का पोस्टर वायरल किया था जिसको लेकर विश्व हिंदू वर्ष परिषद बजरंग दल सहित सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने जिला प्रशासन से तुरंत गिरफ्तार करने की मांग किए जाने के बाद पुलिस ने अखिलेश मेनन को केरल से गिरफ्तार कर लिया है । सी एस पी भगत सिंह गौठरिया का कहना है कि 1 अप्रैल को विजय नगर थाने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं के तहत अखिलेश के खिलाफ में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद से अखिलेश मेनन फरार हो गया था।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल टीम क्राइम ब्रांच और विजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अन्नकुलम केरल से अखिलेश मेनन को अभिरक्षा में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अखिलेश विदेश भागने की कोशिश केरल से कर रहा था। वही रिमांड लेने के बाद जबलपुर लाकर अखिलेश को मदद देने वालों पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।
अखिलेश मेनन के खिलाफ मे कलेक्टर ने फर्जी वाडा को लेकर मामला दर्ज करवाया था वही पहले भी सनातन धर्म को लेकर अखिलेश द्वारा सोशल मीडिया पर टिप्पणी किये जाने पर विरोध प्रदर्शन हुये थे।।