अतिक्रमण हटाने का महिलाओं ने किया विरोध कोर्ट का आदेश जमीनी विवाद में बड़ा झोल #news
जबलपुर शास्त्री नगर स्थित गुजराती कॉलोनी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कोर्ट के आदेश कोर्ट कमिश्नर और तहसील जमीन को खाली करवाने दलबल के साथ पहुंचे। इस मामले को लेकर गुजराती कॉलोनी निवासियों ने अपनी रजिस्ट्री सहित अन्य दस्तावेज तहसील के सामने रखें। उमेश राजपूत ने जमीन को बैंक में गिरवी रखा कर लोन लिया था।लोन नहीं चुकाने पर बैक ने जमीन बेच दी। बैंक के द्वारा जगह पर कब्जा करने को लेकर तहसीलदार पुलिस के साथ गुजराती कालोनी पहुंचे। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया । वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट के आदेश का हवाला देकर मामला शांत करवाया। इस मामले को लेकर निवास करने वाले गुजराती परिवारों का कहना है कि 30 सालों से मकान बनाकर रहते आ रहे हैं । जिसके बाद अचानक कोर्ट द्वारा जगह को खाली करने का आदेश दिया है।