अभया पांडेय का सुयश, सीबीएसई परीक्षा,12 वीं कक्षा मे गणित संकाय प्राप्त किये 93.6 प्रतिशत ….

121

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला केंद्रीय विद्यालय मण्डला सीबीएसई परीक्षा में 12 वीं कक्षा मे गणित संकाय में अभया पांडेय ने 93.6 अंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मेहनत के साथ साथ विद्यालय स्टाफ और माता पिता को दिया है। बतादें अभया ने कक्षा दसवीं मे 94.8 प्रतिशत अंक सीबीएसई परीक्षा मे प्राप्त किये थे।
अभया पांडेय मुकेश पाण्डेय प्राचार्य हाई स्कूल बिझिंया और माता रंजना पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला की बेटी है। बेटी के अपना भविष्य लक्ष्य आईएएस बनने का बनाया है, बिटिया अभया को सभी शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.