अवैध कॉलोनी को बैध करने की लगाई न्याय की गुहार बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग 

13

अवैध कॉलोनी को बैध करने की लगाई न्याय की गुहार बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग 

जबलपुर शहर में भू माफिया ने अवैध रूप से काॅलोनी बनाने के साथ प्लांटो की रजिस्ट्री भी लोगों की करवा दी गई। जिसके बाद अब रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं होने पर कलेक्टर के पास पहुंचकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई। पीडितो का कहना है कि श्री परिसर फेस वन ,फेस टू आमखेड़ा में 8 साल पहले कई लोगों द्वारा प्लांट और मकान बिल्डर से खरीदे थे । इस दौरान बिल्डर द्वारा बिजली व्यवस्था, रोड बनाने के साथ पानी पाईप लाईन डालने का वादा किया था। लेकिन जैसे ही प्लांट की बिक्री पूरी हो गई उसके बाद बिल्डर द्वारा ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल नहीं लगाये गये। साथ ही रोड का निर्माण भी नहीं किया गया। जिससे बारिश के समय आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वही ट्रांसफार्मर नहीं होने से अस्थाई कनेक्शन लेने से बिजली बिल भी अधिक आ रहे हैं। इस सभी बातों को लेकर कलेक्टर से कॉलोनी को बैध करने की गुहार लगाई गई है। सभी निवासियों के पास शासकीय दस्तावेज जिसके बाद भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.