अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग रेत माफिया पर जिला प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई 

18

अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग रेत माफिया पर जिला प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई 

जबलपुर जिले में नर्मदा, हिरन परियट नदी से अवैध रेत का उत्खनन बड़ी पैमाने पर किया जा रहा है । जिसकी शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है । ऐसा ही मदना ग्राम पनागर निवासी मोनू यादव ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले रितेश सिंह पौनिया पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई । शिकायतकर्ता मोनू यादव कहना है कि 5 सालों से रेत माफिया हिरन नदी से अवैध उत्खनन कर रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, एस पी ,और खनिज विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद मझौली थाना प्रभारी द्वारा भी रितेश सिंह के ऊपर कार्रवाई नहीं करने से आए दिन घर में आकर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर कलेक्टर को आवेदन देकर रेत माफिया पर कार्यवाही करने कि मा॑ग की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.