अवैध रेत परिवहन करते डंफर को पुलिस ने जप्त…

108

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, खटिया थाना अंतर्गत लाला ढ़ाबा टाटरी के पास अवैध रेत परिवहन करते एक डंफर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। बताया जाता है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान टाटरी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंह तोमर को मुखबिर सूचना मिली थी कि एक डंफर क्रमांक एमपी 22 एमसी 5151 अवैध रेत का परिवहन करते हुए बालाघाट की तरफ जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए डंफर को ग्राम टाटरी के लाला ढाबा के सामने रोककर जांच की गई। जिसके ड्राइवर शैलेंद्र ठाकरे पिता चाप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पांडेवाड़ा जिला बालाघाट ने पूछताछ में बताया कि वह वाहन मालिक राजू ढोढर निवासी बिरसाल जिला बालाघाट के कहने पर रेत ले जा रहा है तथा रेत ले जाने के संबंध में कोई रॉयल्टी उसके पास नहीं है। पुलिस द्वारा मौके पर अवैध रेत से भरे हुए डंफर को जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 414 भारतीय दंड विधान तथा धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिले में आज भी अबैध उत्तखनन औऱ परिवहन जारी है ठेकेदारों के द्वारा बिना स्वीकृत खदानों से धड़ल्ले से रेत निकाली जा रही हैं और ये सब खनिज विभाग के संरक्षण कहे या मौन स्वीकृति कहना कोई लाजमी नहीं होगा क्योंकि आज जिले में वन भूमि हो या राजस्व भूमि हो हर जगह सफ़ेद रेत का काला कारोबार बड़ी आसानी जगह जगह देखा जा सकता है और इन प्राकृतिक के दुश्मनों ने केवल अपने निजी स्वार्थ के चलते प्राकृतिक के साथ छेड़छाड़ कर रहे है और जिन्हें इन कार्यो को रोकने की जिम्मेवारी दी गई है वह भी घोड़े बेच कर सो रहें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.