अवैध शराब बेचने वालों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय में कि तोड़फोड़ सीसीटीवी में वारदात हुई कैद #news

20

अवैध शराब बेचने वालों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय में कि तोड़फोड़ सीसीटीवी में वारदात हुई कैद #news

जबलपुर में अवैध रूप से शराब बेचने वालो ने शराब ठेकेदार के ऑफिस पर हमला बोल दिया । लाठी डंडों और रॉड से लैस होकर आए बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय में जहां जमकर तोड़फोड़ कर दी वहीं कई गाड़ियों को भी चकनाचूर कर दिया, इतना ही नहीं नकाब बांध कर आए बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर भी जमकर हमला बोला और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।अपराधिक तत्वों के इस आतंक का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसमें साफ तौर पर करीब डेढ़ दर्जन बदमाश हाथों में लाठी डंडे और रॉड लेकर उत्पात मचाते हुए नज़र आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बरेला इलाके में एक ढाबे के सामने अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पुलिस ने पकडा लिया था।इसी बात से नाराज होकर शराब बेचने वाले युवकों और उनके साथियों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय पर धावा बोल दिया। युवकों ने काफी देर तक ठेकेदार के कार्यालय के बाहर उपद्रव मचाते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ कर कार्यालय के भीतर जाकर वहां भी जमकर उत्पात मचाया। इस हमले में ठेकेदार के कुछ कर्मचारियों को चोटें पहुंची है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।पुलिस के मुताबिक घायल कर्मचारीयों की रिपोर्ट पर थाना बरेला में एफआईआर दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.