आंकड़े नहीं, परिणाम बताएं – डॉ. सिडाना

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

20

 

मंडला 8 जनवरी 2024

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। पूरी क्षमता से कार्य करते हुए प्रत्येक हितग्राही को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताने से बेहतर क्षेत्र में परिणाम प्रदर्शित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराने का प्रयास करें। 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। उन्होंने एसडीएम को जनपद तथा अनुविभाग स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि अभियान चलाकर नलजल योजना तथा हेंडपंपों में सुधार की कार्यवाही करें। ईईपीएचई स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मॉनिटरिंग करें। उपार्जन में परिवहन की गति बढ़ाएं। न्यायालयीन तथा अवमानना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी पोर्टल पर अंकित कराएं। सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

 

स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें एसडीएम

 

बैठक में स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक बेहतर कार्य करते हुए मरीजों को अच्छा उपचार प्रदान करें। एसडीएम अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं। स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान पंजीयन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी संबंधितों से समन्वय करें।

 

रजिस्टर में संधारित करें बैगा हितग्राहियों की जानकारी

 

बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर प्रत्येक बैगा को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। प्रत्येक बैगा तक पहुंच करें तथा वंचित हितग्राहियों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं से आच्छादित करने की कार्यवाही करें। इस संबंध में उन्होंने पंचायत स्तर पर रजिस्टर संधारित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रजिस्टर का संधारण पंचायत सचिव, जीआरएस तथा पटवारी द्वारा किया जाएगा। जिला तथा क्लस्टर स्तर के अधिकारी ग्राम भ्रमण के दौरान इस रजिस्टर का अनिवार्य रूप से अवलोकन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.