आज 479 मतदाताओं से कराई जाएगी होम वोटिंग

19

आज 479 मतदाताओं से कराई जाएगी होम वोटिंग

मंडला 5 अप्रैल 2024
85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले
मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी सहमति के आधार पर होम वोटिंग की
सुविधा प्रदान की गई है। शनिवार 6 अप्रैल 2024 को मंडला जिले के 479 मतदाताओं से उनके
घर में ही मतदान की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराई जाएगी। बिछिया
विधानसभा के 199, निवास के 129 तथा मंडला के 151 मतदाता अपने घर में ही मताधिकार का
उपयोग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के 321 मतदाताओं ने होम वोटिंग के
लिए अपनी सहमति प्रदान की है जिनमें बिछिया विधानसभा के 137, निवास विधानसभा के 92
तथा मंडला विधानसभा के 92 बुजुर्ग मतदाता सम्मिलित हैं। इसी प्रकार 40 प्रतिशत दिव्यांगता
वाले 158 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए अपनी सहमति प्रदान की है जिनमें बिछिया
विधानसभा के 62, निवास विधानसभा के 37 तथा मंडला विधानसभा के 59 दिव्यांग मतदाता
सम्मिलित हैं। मंडला जिले में होम वोटिंग के लिए जिले में 56 टीम का गठन किया गया है।
बिछिया विधानसभा में 28 तथा निवास एवं मंडला में 14-14 टीम गठित की गई हैं। सभी दलों
में माईक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस बल तथा वीडियोग्राफर सम्मिलित रहेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.