आफत की बारिश के साथ गिरे बड़े आकार के ओले, सैकड़ों परिवार हुए बेघर, चारो तरफ दिखा बर्बादी का मंजर…

216

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले की बिछिया तहसील अंतर्गत वन ग्राम मोती नाला में मंगलवार दोपहर आफत की बारिश हो गई ।और अचानक विशाल आकार के ओले गिरने लगे।ग्राम कच्चे मकान में निवास करने वाले सैकड़ों परिवार के लोग जब तक संभल पाते तब तक मुसीबत के ओले से कई घर पूरी तरह तबाह हो चुके थे ओले गिरने के बाद गांव में चारो ओर बर्बादी का मंजर देखने को मिला ।लोग आसियाने की तलाश में भटकते नजर आए खपरेल वाले घरों के छप्पर पूरी तरह नेद्तनाबूत हो गए।छप्परो में गोली दागने जैसे निसान बन गए दौरान।लोगो के घरों में पानी भर गया।घर में रखा सामान अनाज भीग जाने से लोगो के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। ग्राम के कच्चे मकान में रहने वाले लगभग 400 परिवार के घरों के में ओले गिरने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है अधिकांश घरों के छप्पर में छेद ही छेद नजर आ रहे थे घरों के छप्पर के खपरे चकनाचूर हो चुके है घरों में पानी भर जाने से लोग आसियाने की तलाश में यहां वहा भागते नजर आए। पीड़ित परिवार के लोगो ने ग्राम के ही कुछ लोगों के पक्के मकान में जहां पर सहारा ले रहे हैं कुछ पीड़ित परिवार को सरपंच के द्वारा पंचायत में रहने की व्यवस्था की जा रही है बताया जा रहा है कि खाने-पीने सोने के लिए अनाज से लेकर कपड़े तक बर्बाद हो गए थाने परिसर में खड़े चार पहिया वाहन के कांच भी फुट चुके हैं दर्जनों बाइक को भी नुकसान हुआ है ग्रामीण चैन सिंह बंजारा की तीन बकरियां भी ओले गिरने से मृत्यु हो गया है हालांकि अभी तक प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा मौके स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं यह बड़ा सवाल है।

पीड़ित परिवार
शंकर दास भग्घा दास टांडिया राम सिंह बंजारा माखन भासनत गणेश बंजारा गोपाल दास भासन्त

Leave A Reply

Your email address will not be published.