जबलपुर – बैटरी ,इनवर्टर लोड ट्रक हुआ था चोरी, ट्रक को पुलिस ने किया जप्त
बैटरी ,इनवर्टर लोड ट्रक हुआ था चोरी
जबलपुर – बैटरी ,इनवर्टर लोड ट्रक हुआ था चोरी, ट्रक को पुलिस ने किया जप्त #dindianews
बैटरी ,इनवर्टर लोड ट्रक हुआ था चोरी
जबलपुर वाहन चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसी ही घटना अंधमुख बाई पास पर खड़ा ट्रक देर रात अचानक गायब हो गया । इस वारदात से पुलिस महकमे हडकंप मच गया। पुलिस के मुताबिक 16 फरवरी की रात को फरियादी संतोष सिंह ठाकुर ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें अंधमुख बाई पास से एम पी 34 h 0504 ट्रक जिसमें भारी मात्रा में इनवर्टर और बैटरी लोड है। अचानक गायब हो गया है जिस पर तुरंत शहर से लगे हुए सभी थानों को ट्रक के चोरी होने की सूचना दी गई । जिस पर कटंगी थाना प्रभारी ने नाकाबंदी कर truck को कब्जे में लेकर ड्राइवर से पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम बृजेश यादव निवासी लखनपुर दमोह बताया । ट्रक बाईपास से चुराकर दमोह ले जाना स्वीकार किया। ट्रक में लोड ल्यूमिनस पावर कंपनी के इनवर्टर और बैटरी जिन की कीमत 45 लाख के लगभग है।वही ट्रक की कीमत 22 लाख रुपए कुल मशरूका 67 लाख 60 हजार रुपए का जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है ।