उत्कल यादव समाज समिति का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी रहे कार्यक्रम में मौजूद
उत्कल यादव समाज समिति का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी रहे कार्यक्रम में मौजूद
जबलपुर रंगों का पर्व होली को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्कल यादव समाज समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम टाउन हॉल गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अभिलाष पांडे भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर मौजूद रहे।मंच के माध्यम से उत्कल यादव समाज समिति के अध्यक्ष कृष्ण यादव एवं समिति के सभी पदाधिकारीयो ने अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत कर अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी गई। साथ ही ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल का सम्मान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्बारा किया गया। टी आई के प्रशासनिक दक्षता के चलते होली महापर्व अति संवेदनशील क्षेत्र मे शांति व्यवस्था के साथ मनाया गया। जिस पर उत्कल यादव समाज समिति ने सम्मान किया।।जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के सामाजिक समरसता के साथ समरस होली की बधाई देकर उत्कल यादव समाज समिति के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहभागिता देने हेतु संकल्प से सिद्धि के साथ सदा तत्पर रहने की बात जनप्रतिनिधियों द्बारा कही गई।