ऑटिज्म बीमारी देश में फैल रही है बच्चों में

आधुनिक उपचार को लेकर हुई कार्यशाला आयोजित

21

ऑटिज्म बीमारी देश में फैल रही है बच्चों में

आधुनिक उपचार को लेकर हुई कार्यशाला आयोजित

जबलपुर भारत सहित विश्व में प्रत्येक दशक के साथ ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.।इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर प्रदीप दुबे, डॉ पवन घनघोरिया, दीपनकर बनर्जी, डॉ गिरीश बुधरानी, डॉ प्रदीप जैन ने बीमारी से संबंधित नए उपचार की जानकारी दी। जिस में शिघ्र पहचान, जीवन शैली में परिवर्तन, अनुवांशिक चिंतन के द्वारा ऑटिज्म के प्रभाव को कम किया जा सकता है। ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों में मिर्गी, नींद ना आना, अति चंचलता आदि समस्याएं हो सकती हैं । जिसका उपचार किया जा सकता है।भारत में लगभग हर 68 बच्चों में से एक बच्चा ऑटिज्म से प्रभावित होता है । अनुवांशिक कारणों से बच्चे में ऑटिज्म बीमारी होती है। जिसको लेकर गर्भधरण करने के पूर्व चिकित्सक से सलाह लेकर बच्चे को इस बीमारी से बचाया जा सकता है ।।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.