ओपन सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम रही उपविजेता, सिल्वर मेडल किया हासिल।
मंडला की सोनम कछवाहा ने किया उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन।
रेवांचल टाईम्स – मंडला 52वीं ओपन सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता दादर नगर हवेली में 16 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित कि गई। इस प्रतियोगिता में देश से 26 राज्यों की टीमो ने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई । मध्य प्रदेश की टीम ने पहला मैच उड़ीसा के विरुद्ध खेला और 20/01 बड़े अंतर से उड़ीसा को हराया। दूसरा मैच असम के साथ 17/02 से हराकर टीम प्री क्वार्टर फाइनल मैं पहुंच गई। इसके बाद प्री क्वार्टर फाइनल मैच उत्तराखंड के साथ 18/10 से हराकर एवं क्वार्टर फाइनल मैच चंडीगढ़ के साथ 25/19 के साथ हराकर सेमीफाइनल में टीम पहुंच गई। तत्पश्चात सेमीफाइनल मैच हरियाणा के साथ 23/21 के साथ खेल कर मध्य प्रदेश टीम फाइनल मुकाबले में पहुंच गई। फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच मैच खेला गया लेकिन इस फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार से मध्य प्रदेश की टीम चैंपियन बनने से चूक गई और उसे उपविजिता से ही संतोष करना पड़ा। मध्य प्रदेश की टीम भले ही फाइनल नहीं जीत पाई हो लेकिन पूरी प्रतियोगिता के दौरान उसका खेल शानदार रहा। टीम में सोनम कछवाहा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना और अपने मंडला जिले का नाम रोशन किया। सुश्री सोना दुबे विक्रम अवार्ड से सम्मानित एवं भारतीय हैंडबॉल टीम की कोच के मार्गदर्शन से मध्य प्रदेश टीम उपविजेता (सिल्वर मेडल) हासिल कामयाब रही।
मध्य प्रदेश की टीम उपविजेता होने और एवं मंडला जिले की सोनम कछवाहा के बतौर टीम मेंबर शामिल होने पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद ठाकुर, निर्मला स्कूल की प्राचार्या सिस्टर ललिता कुजूर, खोखो कोच आकाश खत्री, फुटबॉल कोच पंकज उसराठे, रामा परते, पी.टी.ई ब्रजमी बैरागी, शोभना कछवाहा, प्रखर पटेल, योकेश मिश्रा, सत्यम बर्मन और स्कूल से सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं, हैंडबॉल खिलाड़ी एवं समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।