कलेक्टर ने किया कम्पलेंट सेल तथा एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण

146

 

 

मंडला 16 अप्रैल 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बनाए गए कम्पलेंट सेल तथा जिला पंचायत में बनाए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। कम्पलेंट सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी-विजिल ऐप, 1950 सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायतों पर की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकपोस्टों पर लगाए गए वीडियो कैमरे के फुटेज भी देखे। इसी प्रकार मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर की जा रही मॉनिटरिंग की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान फेकन्यूज अथवा अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर सतत निगाह रखें तथा उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.