कलेक्टर ने ली कम्यूनिकेशन, नेटवर्क तथा रूटचार्ट की बैठक संपन्न

16

 

 

मण्डला 29 मार्च 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत कम्यूनिकेशन प्लान, इंटरनेट नेटवर्क तथा रूटचार्ट के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समयपूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए कम्यूनिकेशन प्लान, इंटरनेट नेटवर्क तथा व्यवस्थित रूटचार्ट अत्यंत आवश्यक है।

कम्यूनिकेशन प्लान के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन में सूचनाओं का अत्यधिक महत्व होता है। सही एवं आवश्यक सूचनाएं प्राप्त कर उन्हें तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाना कम्यूनिकेशन टीम की जिम्मेदारी है। इंटरनेट सुविधा के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी कंपनियां अपने नेटवर्क को बेहतर बनाएं। शेडो एरिया में नेटवर्क की व्यवस्था करें। चुनाव कार्य के महत्व को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। निर्वाचन कार्य के दौरान किसी भी क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसी प्रकार रूटचार्ट के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूटचार्ट तथा वाहनों का निर्धारण करें। रूटचार्ट के संबंध में पुलिस अधिकारियों से भी अभिमत प्राप्त करें। बैठक में कलेक्टर ने वाहनों की उपलब्धता तथा अधिग्रहण आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट की गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.