कार्तिक पूर्णिमा
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्वारीघाट के नर्मदा तटो पर सुबह से ही स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी श्रद्धालियों ने स्नान कर माँ नर्मदा भगवान शिव का पूजन अर्चन कर उन पुण्य लाभ अर्चित किया साथ ही परंपरा अनुसार दान दक्षण देकर परम कल्याण की प्राप्ति की कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के रूप में भी मनाई जाती है हमारे चीफ एडिटर दिनेश चौधरी ने गौरी घाट के उमा घाट पर श्रद्धालुओं से कार्तिक पूर्णिमा के महत्व पर विशेष चर्चा की
Vinod Singh | D India NEWS | Jabalpur