किले वाले बाबा का उर्स 20 मई से…

27

किले वाले बाबा का उर्स 20 मई से…

रेवांचल टाईम्स – मंडला हजरत बाबा बरहेना शाह रहमतुल्लाह अलैह (किले वाले बाबा) का उर्स 20 मई से शुरू हो रहा है। किले वाले बाबा उर्स कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी किले वाले बाबा का उर्स पूरी अकीदत के साथ मनाया जायेगा। 20 मई को मिलाद शरीफ के साथ उर्स की शुरुआत होगी। 21 मई को हजरत बाबा बंगाली शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से शाम 5 बजे जबलपुर का मशहूर बैंड राज कुमार बैंड से शाही संदल निकाला जायेगा जो शहर गश्त करता हुआ बाबा बरहेना शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में पेश किया जायेगा। 22 मई की शाम दरगाह में महफ़िल ए शमा का एहतिमाम किया गया है। महफ़िल ए शमा में नामचीन दरबारी कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। 21 – 22 मई को दरगाह में लंगर ए आम का भी एहतिमाम किया गया है। 23 मई की सुबह 5 बजे कुल की फातिहा के साथ ही उर्स का समापन होगा। किले वाले बाबा उर्स कमेटी ने नगर वासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उर्स में शामिल होकर इसे कामयाब बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.