किसानों के साथ धोखाधड़ी

अधिक मूल्य में बेची जा रही है खाद fir हुई दर्ज

520

किसानों के साथ धोखाधड़ी अधिक मूल्य में बेची जा रही है खाद FIR हुई दर्ज

जबलपुर के गोसलपुर क्षेत्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्रेट इंडिया कृषि केंद्र द्वारा किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर खाद बेची जा रही थी। यह मामला तब प्रकाश में आया जब कृषि विभाग ने केंद्र पर निरीक्षण किया। जांच के दौरान यूरिया और डीएपी के स्टॉक में अनियमितताएं पाई गईं, साथ ही रिकॉर्ड और बिक्री प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियां दर्ज की गईं।कृषि विभाग ने पाया कि किसानों को बाजार मूल्य से अधिक दरों पर खाद बेचकर उनके साथ शोषण किया जा रहा था। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया इस संबंध में विभाग ने ग्रेट इंडिया कृषि केंद्र के खिलाफ गोसलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कृषि केंद्र संचालक आजाद पटेल ने जानबूझकर कालाबाजारी की और नियमानुसार किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं करवाई।गोसलपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संचालक आजाद पटेल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, कृषि विभाग ने संबंधित केंद्र पर खाद बेचने पर रोक लगा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.