जबलपुर  मनियारी कला पनागर निवासी किसान की संदिग्ध हालत में मौत

परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का लगाया आरोप

1,222

जबलपुर  मनियारी कला पनागर निवासी किसान की संदिग्ध हालत में मौत परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का लगाया आरोप

जबलपुर के मनियारी कला गांव पनागर में रहने वाले किसान की शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृत किसान विजय प्रधान के परिजनों का आरोप है कि विजय की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर आत्महत्या का रुप दिया है। विजय की गैर मौजूदगी में राकेश बर्मन ललिता के पास आकर शरीरिक संबंध बनाता था । साथ ही कई बार साथ में दोनों लोग घूमने भी जाते थे । इसी बात को लेकर विजय से कई बार राकेश बर्मन का विवाद हुआ। जिसको लेकर ललिता और राकेश ने विजय को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । इसी के चलते विजय की हत्या दोनों ने मिलकर की है । जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई गई है।।।।।बाइट।।परिजन इस मामले में ए एस पी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान और अन्य साक्षय के आधार पर ललिता प्रधान और राकेश बर्मन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।वही आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.