केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 वाहिनी ग्रामीण अंचलों में लगातार कर रही कार्य…. ग्राम किसली व आसपास के ग्रामीणजनों को मुफ्त बांटे जरूरत के सामान

35

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, देश की आन्तरिक सुरक्षा हेतु देष के विभिन्न क्षेत्रों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात है। इसी क्रम में वामपंथी उग्रवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 वाहिनी मध्य-प्रदेश के मण्डला एवं बालाघाट में तैनात की गई है। 148 वाहिनी केरिपुबल द्वारा आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस एवं आम जनमानस के बीच सहयोग को बढावा देने हेतु नागरिक कार्य योजना आयोजित किये जाते रहे हैं। हाल ही में मण्डला एवं बालाघाट जिले में कई नागरिक कार्य योजना आयोजित करने के उपरान्त कमाण्डेंट विक्रांत सारंगपाणि के मार्गदर्शन में दिनांक. 05/03/2024 को जी/148 वाहिनी भिलवानी, खटोला द्वारा ग्राम किसली में ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान जैसे गैती, फावडा, तगाड़ी, कुल्हाड़ी, जैकेट, कम्बल, महिलाओं एवं पुरूशों के स्वेटर, गरम टोपी इत्यादि उपयोगी सामानों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम किसली व आस पास के ग्राम भिलवानी, प्रेमनगर, विजयनगर, माडमउ, खटोला, पकरीटोला, रानीगंज, अजयनगर के अनेक ग्रामीणों ने लाभ उठाया तथा उनमें इस कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह व संतोश था उक्त कार्यक्रम से ग्राम भिलवानी के लगभग 400-450 ग्रामवासियो ने निशुल्क सामान का लाभ लिया तथा 148 वाहिनी द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में 148 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेन्ट विक्रांत सारंगपाणि, द्वितीय कमान अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह, राजेश यादव सहा. कमा., गौतम दास, सहा0कमा0, निरीक्षक करमवीर सिंह, षासकीय माध्यमिक स्कूल किसली के प्रधानाचार्य अनिल कुमार नेटी तथा शिक्षकगण एवं ग्राम पंचायत भिलवानी के सरपंच डिलन सिंह तेकाम, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.