खनिज के अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

23

 

 

मंडला 5 जनवरी 2024

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही हैं।

इसी परिपेक्ष्य में तहसील मण्डला अन्तर्गत महाराजपुर एवं बम्हनी क्षेत्र का 4 जनवरी 2024 को खनिज रेत एवं गिटटी के अवैध परिवहन, भण्डारण में संलिप्त एक वाहन न्यू पावर ट्रेक्टर जिसका चेचिस क्रमांक टी 053515232 एचजे एवं वाहन डम्फर क्रमांक एमपी 51 जी 0511 को खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। इसी प्रकार 5 जनवरी 2024 को तहसील बिछिया अन्तर्गत ग्राम सिझौरा में एक वाहन ट्रेक्टर स्वराज बिना नंबर जिसका चे.नं. डब्ल्यूव्हीसीएच 30405045706 को अवैध परिवहन के दौरान जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना महाराजपुर, थाना बम्हनी एवं थाना बिछिया की सुपुर्दगी में दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.