जबलपुर- गंगा जल घर घर तक पहुंचाने का अभियान प्रयागराज कुंभ का पुण्य लाभ देने का मकसद
जबलपुर- गंगा जल घर घर तक पहुंचाने का अभियान प्रयागराज कुंभ का पुण्य लाभ देने का मकसद
जबलपुर को संस्कारधानी के नाम पर जाना जाता है इसी मकसद को लेकर विधायक अभिलाष पांडे के द्वारा गंगा जल को घर-घर पहुंचने का अभियान चलाया जा रहा है। विधायक अभिलाष पांडे के मुताबिक प्रयागराज कुंभ में नहीं पहुंचने वालों को गंगा जल पहुंचने का अभियान शुरू किया गया है । जिसके तहत 50 हजार घरों में गंगा जल पहुंचाया गया है । वहीं 10 हजार बोतलो के माध्यम से अस्पतालों वृद्धा आश्रम सहित अंय संस्थाओं को गंगा जल पहुंचाया जाएगा। साथ ही जल सोत्रों में भी गंगा जल डाला गया है। जिससे गंगाजल सभी लोगों तक पहुंच सके ।।अभियान के माध्यम से भारतीय संस्कृति की जानकारी युवाओं सहित सभी लोगों तक पहुँचाई जा रही है । सात दिवसीय अभियान के दौरान मां गंगा से बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।