गर्भवती महिलाओं के पंजीयन हेतु प्रत्येक घर का सर्वे करें

54

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाठासिहोरा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक घर का सर्वे करें। गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी अनमोल पोर्टल पर एंट्री करें तथा टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रत्येक गर्भवती महिला की एनीमिया सिकलसेल आदि की जांच करें। डॉ. सिडाना ने पिछले माहों में हुए प्रसव की जानकारी लेते हुए जच्चा-बच्चा का फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ तथा बीएमओ स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें।

 

15 दिनों में पूरा करें नलजल योजना का सुधार कार्य

 

भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिडाना ने ग्राम चिचौली में नलजल योजना के तहत किए जा रहे सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्य की गति बढ़ाते हुए अगले 15 दिवस में कार्य को पूर्ण करें। जो भी पाईप खराब हैं उन्हें बदलें। हर घर तक कनेक्शन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से नलजल योजना के बेहतर संचालन के लिए सहयोग करने तथा समय पर जलकर की राशि अदा करने की समझाईश दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.