जबलपुर – मार्च में हो रहा मई की गर्मी का एहसास#dindianews #jabalpurnews

19

जबलपुर – मार्च में हो रहा मई की गर्मी का एहसास

जलवायु परिवर्तन से मौसम में हो रहा है बदलाव

जबलपुर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मई की गर्मी मार्च में होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है । दोपहर के समय तेज धूप के चलते रोड पर सन्नाटा छा रहा है । राहगीर कैप गमछा के बिना दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकला रहे है लोगों का कहना है कि कई सालों बाद मार्च के महीने में तापमान 36 डिग्री के ऊपर हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गर्म हवा चलने से प्रदेश के कई हिस्सों में भी आगामी दिनों में दोपहर के समय लू शुरू हो सकती है जिससे तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.