जबलपुर – ग़रीब नवाज़ कमेटी की जानिब से रोजा अफ़्तार का किया एहतेमाम
जबलपुर शहर के लिए भाईचारा अमन चैन की माँगी दुआ
जबलपुर रमजान शरीफ के पाक मौक़े पर ग़रीब नवाज कमेटी नया मोहल्ला ग्रुप के द्वारा नौदरा ब्रिज के समीप रोजा अफ़्तार का आयोजन किया गया। जिस में हजारो की तादात में रोज़दारो ने शिरकत की वही रोजा अफ़्तार के बाद मगरिब की नमाज़ अदा की गई कर देश प्रदेश और जबलपुर शहर के लिए भाईचारा अमन चैन की दुआ माँगी गई।