जबलपुर – नगर निगम हॉकर गाड़ी चालक और राहगीर के बीच हुई मारपीट
जबलपुर – नगर निगम हॉकर गाड़ी चालक और राहगीर के बीच हुई मारपीट
#dindianews,#beakingnews,#viralnews
दमोह नाका चौक में नगर निगम की हॉकर गाड़ी से मामूली टक्कर के चलते गाड़ी चालक और राहगीर के बीच मारपीट की नौबत आ गई इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा गया। राहगीर शादी समारोह से लौटते हुए युवक का विवाद हॉकर गाड़ी चालक के साथ हुआ था। वीडियो में कुछ लड़के एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं लोगों के मुताबिक मारपीट करने वाले युवक शांति नगर पांच नंबर गली के थे जिनका विवाद नगर निगम हॉकर गाड़ी के कई कर्मचारियों से हुआ कर्मचारी शराब के नशे में थे। जिसके कारण कर्मचारियों के साथ हाथापाई हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने पहुचा कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।