ग्राम ढिंगसरा में फिर से हुआ गोलीकांड,पैर में लगी गोली एक घायल..

41

रेवांचल टाईम्स – अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद है, कानून व्यवस्था का नही है अपराधियों पर भय फिर चली गोली सालीचौका के समीप पोडार चौराहे के पास साईखेडा ब्लाक अंतर्गत बीते गुरुवार दोपहर लगभग 4 से 5 बजे के आसपास ग्राम ढिंगसरा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया।
जव गोली चलने की आवाज से गांव का माहौल फिर गर्म हो गया बताया जाता है कि
किसी बात को लेकर जब ग्राम के रामकुमार गुर्जर उम्र 55 वर्ष पिता हल्के भैया गुर्जर के साथ मारपीट की घटना करते हुए गोली चला दी,
आननफानन में उनके भाई राजाराम गुर्जर वर्ष उन्हें लेकर नजदीकी अस्पताल सालीचौका पहुंचे। जहां पर डाक्टर शर्मा ने थोड़ा बहुत इलाज कर
गाडरवारा फिर जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया।
गोली काण्ड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रभारी अपनी टीम के ढिंगसरा जा पहुंचे और जहां पर माहौल देख गाडरवारा अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए, इसके पहले सालेचौका में
बयानों में राजाराम गुर्जर ने बताया कि हमारे गांव ढिंगसरा के ही चार लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी और गोली चला दी।
जिसमें राम कुमार गुर्जर के बाये पैर की जांघ में गोली लगी है, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए,
इसके पहले भी पूर्व में ढिंगसरा ग्राम का लड़ाई दंगा फसाद गोली काण्ड में क्षेत्र में नंबर वन रहा है।
पहले हुए गोलीकांड जो लगभग विधानसभा की आचार सहिंता के दौरान हुआ था ।
जिसमें एक व्यक्ति ने झगड़ा करते हुए गोली मारी गई थी। जिसके तीन आरोपी थे।
सूत्र बताते हैं उक्त गोली कांड के तार इस गोली कांड से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि पूर्व में जिस गुर्जर पर गोली चलाने की बात की जा रही है वह गोली चलाने वाले तीनों गुर्जर के ही पुत्र थे इस तरह से यह है पुराना रंजिश का मामला हो सकता है।
वही जानकारी के अनुसार शाम को गाडरवारा सालीचौका पुलिस प्रभारी सहित दल बल के साथ मौजूद रहा घायलों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए इसके बाद तीन आरोपियों मैं इंद्र गुर्जर घनश्याम गुर्जर उमेश गुर्जर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जान से मारने की कोशिश की धारा 307 और 34 आदि के तहत अपराध पंजीबद्र किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.