जबलपुर – मामूली विवाद पर चाकू बाजी की घटना #dindianews #jabalpurnews
इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत
जबलपुर मामूली बात पर चाकू बाजी की घटनाएं आम हो गई है। ऐसी ही एक घटना के॑॑ट थाना अंतर्गत घटित हुई जिसमें एक व्यक्ति पर कुछ तत्वों द्वारा चाकू से हमला कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। के॑ट थाना प्रभारी के मुताबिक जे के सेलिब्रेशन सदर के समीप सगडा निवासी पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी पर कुछ तत्वों द्वारा चाकू से हमला किया था । जिसकी शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस से मर्ग कायम कर चाकू बाजी की घटना करने वालों के नाम सामने आने पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।