चुटका परमाणु विद्युत परियोजना संबंधी बैठक संपन्न

26

 

 

मंडला 14 मई 2024

चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करते हुए परियोजना के कार्यों को गति प्रदान करें। अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि वितरण से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें। आवश्यकतानुसार वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजें। उन्होंने एसडीएम निवास को निर्देशित किया कि अधिग्रहित भूमि के सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित एजेंसी को भौतिक कब्जा प्रदान करें।

कलेक्टर ने एनपीसीआईएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना के कार्यों के लिए केलेंडर बनाकर प्रस्तुत करें तथा किए जाने वाले कार्यों की पूर्व सूचना प्रदान करें। बैठक में नारायणगंज स्कूल भवन निर्माण, टिकरिया से चुटका सड़क निर्माण, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम मंडला जेपी यादव, एनपीसीआईएल के अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.