चेटीचंड झूलेलाल जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, हुए विविध कार्यक्रम

56

रेवांचल टाइम्स मंडला पूज्य सिंधी पंचायत नैनपुर द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली निकाली गई, वाहन रैली नगर भ्रमण कर आयोलाल झूलेलाल के उदघोष के साथ सम्पन्न हुई, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश गाजरानी व सभी पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्यों ने सभी नगर वासियों को चेटीचंड और हिन्दू नववर्ष की बधाइयां व शुभकामनाएं दी, झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम पूज्य सिंधी गुरुद्वारा साहिब में आयोजित हुए, सुबह 11:00 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, दोपहर 12:00 बजे बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ दोपहर 01:00 बजे भोग साहिब तत्पश्चात भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,इसके पश्चात शाम 06:00 बजे से बहराणा साहिब जी की भव्य शोभा यात्रा पूज्य सिंधी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुईं जो नगर भ्रमण करते हुए खेरमाई मंदिर के पास नदी पर समाप्त हुईं तत्पश्चात सिंधी गुरुद्वारा साहिब में भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश गाजरानी,प्रेम आसवानी,चंद्रू नागपाल,सुरेश लालवानी,नानकराम नागरानी, जमीयतराय कोटवानी, चंदीराम खत्री, चेलाराम लालवानी, मनोज गाजरानी, कैलाश कटियार,दीपक आसवानी, हेमंत आडवानी,कन्हैया खत्री,मुरलीधर बोधानी,श्याम दरयानी,लक्ष्मणदास नावानी, संतोष नागपाल, राजू दरयानी,जयराम कटियार आदि समाज के वरिष्ट, माताएं बहनें बच्चे सेवाधारी उपस्थित रहें।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.