चोरों ने किया नाक पर दम स्टॉप डैम में लगे गेट को चोरी करने का प्रयास

52

दैनिक रेवांचल टाइम्स -मंडला नगर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है चोरों के हौसले बुलंद है शासन प्रशासन चोरों के सामने बौना नजर आ रहा है जहां एक तरफ अपराधी और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही जारी है कई असमाजिक और आपराधिक तत्वों को नैनपुर पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा चुका है किन्तु इसके बावजूद चोरी घटने का नाम नहीं ले रही। कल रात वार्ड नंबर 14 में थावर नदी स्थित स्टॉप डैम में लगे हुए गेट को भी चोरी करने का प्रयास किया गया किंतु गेट बजनी होने के चलते चोरों के द्वारा गेट वहीं छोड़ कर चोर भाग गया। पानी को स्टॉप डैम के माध्यम से रोके जाने के लिए यह लगाया हुआ गेट जिसे चोरों के द्वारा चोरी करने का भर्षक प्रयास किया गया मिल रही जानकारी के अनुसार इन चोरी के सामानों को नगर में ही स्थित कुछ कबाड़ियों के द्वारा खरीद कर तत्काल भुगतान कर दिया जाता है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है प्रशासन चोरों को पकड़ने में लगी हुई है शासन प्रशासन को चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी नजर रखनी होगी। जिसके चलते चोरों को चोरी के समान का भुगतान मिलने से चोरी की ललक बढ़ती जाती है। उन्हें पैसों से वह नाश कर अगली चोरी करने का षड्यंत्र रचते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.