जनअभियान परिषद ने जिले के स्थापना दिवस पर की नदी की सफाई

19

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ,प्रस्फुटन समिति विकास खंड बजाग के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चिन्हित सुहाई नदी की साफ की गई। ज्ञात हो की परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष सुहाई नदी का सफाई अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में बुधवार को ग्रामपंचायत सिंगपुर के ग्राम डोंगरी टोला के समीप सुहाई नदी की स्वक्षता के लिए लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने भागीदारी निभाते हुए जन अभियान परिषद के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया।जिसके तहत नदी के तट पर उगे खरपतवार घास अनुपयोगी पौधे कचरा आदि को उखाड़ कर नष्ट किया गया।इसके अतिरिक्त नदी के पानी अंदर जमा कूड़े कचरा को बाहर निकालकर दूर डंप किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला डिंडोरी विकासखंड बजाग की
ब्लॉक समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे जी के निर्देश अनुसार डिंडोरी जिले का स्थापना दिवस के उपलक्ष में विकासखंड बजाग की चयनित सुहाई नदी पर किया गया जल संरक्षण को लेकर सुहाई नदी में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें समस्त नवांकुर संस्था के सदस्य एवं परामर्शदाता सभी प्रसफुटन समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित पर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.