जबलपुर को प्रदेश सरकार द्वारा एक और बड़ी सौगात

142

शहर को मिला एक और फ्लाई ओवर सगडा से लमहेटा तक बनाया जायेगा ब्रिज

जबलपुर को प्रदेश सरकार द्वारा एक और बड़ी सौगात दी है । जिसके तहत सगड़ा से लामेटा तक फ्लाईओवर निर्माण का भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगह बहादुर सिंह अनू, बरगी विधायक नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, विधायक अशोक रोहाणी,राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि शामिल हुये सगडा से लामेटा के बीच नेशनल हाईवे होने से आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी जिसको देखते हुये जनप्रतिनिधियों द्वारा फ्लाई ओवर निर्माण करने का निर्णय लिया था । जिसके बाद रविवार को भूमि पूजन किया गया पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक फ्लाईओवर बनने से भेड़ाघाट जाने वाले लोगों को आसानी होगी साथ ही सगडा से भेड़ाघाट तक का विकास भी तेज गति से होगा।। बाईट,,,राकेश सिंह पीडब्ल्यूडी मंत्री इस मौके पर संसद आशीष दुबे का कहना है । कि शहर को महानगर बनने के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही सगडा से लमहेटा तक 1 किलोमीटर के ब्रिज का भूमि पूजन किया गया है जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी ।।

Vinod Singh| D India NEWS| Jabalpur

1 Comment
  1. V says

    बधाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.