जबलपुर – गोली कांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #dindianews #jabalpurnews
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर किया गया था हमला
जबलपुर गोहलपुर थाना अंतर्गत समता कॉलोनी में दिनदहाड़े गोली कांड होने से सनसनी फैल की थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटे के अ॑दर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । सी एस पी गोहलपुर के मुताबिक समता कॉलोनी क्षेत्र में गढा निवासी अंबर के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते दीपक रैकवार और विष्णु रैकवार ने गोली चला दी। जिससे अंबर की पीठ और हाथ में गोली लगी है। घायल को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना के दोनों आरोपीयों को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । घायल अंबर पर भी पहले से कई मामले दर्ज है । वही दोनों आरोपीयों के ऊपर भी गढा थाना और गोहलपुर थाने में कई मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।