जबलपुर ब्यूरो। डी इंडिया न्यूज़। बारातघर में शाॅर्ट सर्किट से भड़की आग

फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया

5

गोहलपुर में रविवार को तड़के 3.30 बजे एक बारातघर में शाॅर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग से बारातघर का फर्नीचर, पर्दे, गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। अग्नि हादसे का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया
फायर ब्रिगेड ने डी इंडिया न्यूज़ को बताया कि गोहलपुर में देवेन्द्र अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल का बारातघर है। बारातघर में काम करने वाले कर्मचारी अजय पटेल को किसी ने तड़के 3.30 बजे सूचना दी कि बारातघर में आग लग गई है। इसके बाद श्री पटेल ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लोगों का कहना है कि पहले बारातघर से धुआँ निकल रहा था। देखते ही देखते आग ने बारातघर को अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलते ही आसपास के लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग पर काबू करने में दो घंटे का समय लगा। फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.