जबलपुर : महाराणा प्रताप वार्ड में दूषित पानी की सप्लाई
प्रदेश में तीन इंजन की सरकार होने के बाद भी लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है जबलपुर के महाराणा प्रताप प्रताप वार्ड में नगर निगम जल विभाग की लापरवाही से निवासीयो को दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसकी जानकारी जल प्रभारी कार्यपालन य॑त्री कमलेश श्रीवास्तव को दी गई। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय पार्षद जितेन्द्र कटारे जीतू का कहना है कि इंजीनियर कमलेश श्रीवास्तव को विगत दो महीने से गंदा पानी की सप्लाई घरों में होने की शिकायत की जा रही है। जिसके बाद भी आज तक लीकेज पाइपों को सुधार नहीं गया। जिससे लोग संक्रमित बीमारी के शिकार हो रहे हैं । सीवर का पानी घरों तक पानी की पाइप लाइनों के माध्यम से पहुॅचा रहा है। शासन, प्रसासन जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगे हुए हैं ,पर कुछ अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। जिसको लेकर महापौर से जल प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की जाएगी ।