जबलपुर – सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ का हुआ नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम #dindianews

10

जबलपुर – सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ का हुआ नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम 

पूर्व वरिष्ठ अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी हुये शामिल

जबलपुर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ का नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन तिलवारा स्थित निजी रिसार्ट में किया गया । इस मौके पर स॑घ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ए एस पी राजेश तिवारी सेवानिवृत्त डीआईजी मनोहर वर्मा सेवानिवृत्ति ए एस पी गोपाल खंडेल, आर डी भारद्वाज दिनेश सिंह, नये सदस्य ज॑यत टेमरे के एस ठाकुर, नीरज शुक्ला , आलम सिंह अन्य सदस्य मौजूद है सेवानिवृत्त अधिकारियों ने शानदार फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर सभी को मन मुक्त कर दिया। कार्यक्रम के दौरान ए एस पी सुर्यका॑त शर्मा सहित थाना प्रभारी व अधिकारी भी मौजूद रहे । पुलिस विभाग में सेवा करते हुए देश की सुरक्षा के साथ आम जनों की सुरक्षा लंबे समय तक करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों द्वारा मनोरंजन के मकसद से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.