जबलपुर – हरदुली ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ लोगो ने खोला मोर्चा #dindianews

उपसरपंच पंचों ने भ्रष्टाचार का मामला किया उजागर

14

जबलपुर – हरदुली ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ लोगो ने खोला मोर्चा 

उपसरपंच पंचों ने भ्रष्टाचार का मामला किया उजागर

जबलपुर प्रदेश की चुनिंदा ग्राम पंचायत में से एक हरदुली ग्राम पंचायत जो हमेशा खबरों में रहती हैं चाहे गुणवत्ता बिहीन सड़को का निर्माण, वृद्धा पेंशन का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिलने , मुलभूत सुविधाओं से ग्रामीण जनों वचित हो रहे हैं।सबसे पिछडी पंचायत हरदुली में स्कूल खेल मैदान में हो रहें बाउंड्री वाल निर्माण में एक नहीं कई अनियमिताए का उजागर हुआ है।जिसे को लेकर हरदुली ग्राम पंचायत के उपसरपंच पंकज चौरसिया, पंच राजेश चौकसे,अंकित बेलगे, प्रहलाद नागेश,और ग्रामीणजनों ने कार्य स्थल का निरिक्षण कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का मामला उजागर किया। बाइट वी ओ 2 इस मामला को लेकर सरपंच पति पंचदेव महतो ने पंचो के साथ विवाद करने के दौरान वीडियो कवरेज करने वाले पत्रकार सतीश रजक के साथ सरपंच पति ने अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणजनो ने बरगी पुलिस चौकी में पहुँच कर हगाम खड़ा कर दिया।ग्राम पंचायत हरदुली में हो रहे निर्माण कार्यो की जांच करने की मांग उप सरपंच पंचों द्वारा जिला पंचायत सीईओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है। जिससे सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.