जिला प्रशासन की पहल पर रपटाघाट में हो रही आकर्षक पेंटिंग

कलेक्टर, एसपी ने किया अवलोकन

67

 

 

मण्डला 13 फरवरी 2024

नर्मदा जी के घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विविध नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के आव्हान पर जिले के विभिन्न उद्यमियों द्वारा सीएसआर मद से स्वेच्छा से रपटाघाट में आकर्षक पेंटिंग्स कराई जा रही है। मंगलवार को रपटाघाट के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बनाए जा रहे चित्रों का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, ईईपीआईयू जीपी पटले, एसडीएम सोनल सिडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि दीवारों तथा सीढ़ियों पर बनाए जा रहे चित्रों के चयन में थीम का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्य को नर्मदा जयंती से पहले पूर्ण करें। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए उनसे घाट के सौन्दर्यीकरण में सहभागी बनने का आव्हान किया। विदित होवे कि कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले के उद्यमियों की बैठक आहुत कर उनसे सीएसआर मद से नर्मदा घाटों के सौन्दर्यीकरण में सहयोग करने का आव्हान किया था जिसके प्रथम चरण में रपटाघाट में पेंटिंग्स का कार्य कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.