जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी गठित

15

 

 

मण्डला 15 फरवरी 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया से संबंधित प्रकरणों के निराकरण किए जाने एवं विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। समिति में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया सर्जना यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास मो. शाहिद खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मण्डला सोनल सिडाम, सहा.यंत्री ज.पं. मोहगांव राहुल मंडरहा, साइबर सेल पुलिस कंट्रोल रूम सुरेश भटेरे एवं सूर्यचंद बघेल, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव आकाशवाड़ी केन्द्र मण्डला शुभम तिवारी, अधिमान्य पत्रकार राजेश साहू तथा प्रभारी सहायक संचालक जनसंपर्क अनादि वर्मा (सदस्य सचिव) को सम्मिलित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.