जीआरपी एंव आरपीएफ ने महाराष्ट्र से भागे हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार
जी आर पी और आर पी एफ ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार महाराष्ट्र में वारदात को अंजाम देकर दो आरोपी हुये थे फरार
जीआरपी एंव आरपीएफ ने महाराष्ट्र से भागे हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार
वी ओ,,, रेल एस पी सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में ट्रेनों और स्टेशनों में चोरी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी जी आर पी जबलपुर बलराम यादव के व्दारा अपराधों की पतारसी हेतु विशेष टीम गठित की गई। जबलपुर स्टेशन पर चैकिंग के दौरान पुणे के हवेली थाना के फरार बीएनएस के मामले मे फरार आरोपी शुभम सोनेवने निवासी जिला अहमदनगर और मिलिन्द थोरक निवासी थाना करजत जिला अहमदनगर को पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर की सूचना पर पकडा गया। आरोपियों ने विठ्ठल सखाराम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। जिस पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध आरोपियों की तलाश हेतु कंट्रोल रूम जबलपुर को सूचना दी गई थी जिस जीआरपी और आर पी एफ की टीम ने गोदान एक्सप्रेस के जनरल कोचो मे तलाशी के दौरान आरोपीयों को गिरफ्तार किया। इस सराहनीय कार्य को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ को बधाई दी है।।