जुआ फड़ पर अंजनिया और बम्हनी पुलिस की सँयुक्त दबिश से, लाखों रुपये सहित सामग्री भी पुलिस की जप्त जाने कौन कौन पकड़े गए जुआड़ी…

718

रेवांचल टाईम्स- मंडला, जिले के तामाम क्षेत्रो में इन दिनों जुआ के फड़ लगाए जा रहे है बम्हनी के शमशान घाट के पास निवास शाहपुरा रोड़ पर बने बगीचा पर भुआ बिछिया के सिझोरा, घुटास, वीजादांडी के उदयपुर, मनेरी, मंडला के पिपलघाट, गोंझी, बड़ी खैरी, बिंझिया, ऐसे बहुत सी जगह है जहाँ पर जुआड़ियों ने पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से साठगांठ कर कुछ खुले स्थानों पर और कुछ बंद कमरों में जुआ का संचालन हो रहा हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजनिया पुलिस और थाना बम्हनी की सँयुक्त कार्यवाही एक जुआ के फड़ में की गई है जहाँ पर पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी की ग्राम माधोपुर में निर्माणाधीन मकान के पास बिजली के खंभे के पास उजाले में कुछ जुआरी तांस के पत्तो में रूपये पैसों के दाँव लगाकर हारजीत का खेल खेल रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना पर थाना बम्हनी एवं पुलिस चौकी अंजनियां के संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दिया गया जो मौके पर आरोपी एडवर्ड पिता एडीसन मसीह उम्र 31 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी मंडला, नीलेश पिता संतोष चौरसिया 36 वर्ष सा. माधोपुर, अनुराग पटैल पिता संतोष पटैल उम्र 22 वर्ष सा. बस स्टैण्ड मंडला, हिमांशु उर्फ हनी कटारिया पिता राजकुमार कटारिया उम्र 48 वर्ष सा. अंजनियां में ताँस के पतों में हारजीत का दाँव लगाते जुआ खेलते मिले तथा जुआ खेलते मिले। आरोपीगणों के पास एवं जुआ फड से कुल नकदी रकम 3100 रुपये दो मोबाइल वीवो मोबाईल कीमती 10,000 रुपये, रियल-मी मोबाईल कीमती 10,000 रुपये मिले साथ ही घटना स्थल में आरोपी अनुराग पटैल से एक सिफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 20 जेड.सी. 2238 कीमती 5,00000 रुपये की व आरोपी हिमांशु उर्फ हनी कटारिया से एक हॉण्डा लीवो कंपनी की मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 51 एम.ई. 1547 कीमती 80,000 रुपये का कुल कीमती 603100 रुपये मिली जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया जाकर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
वही उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटैल, चौकी प्रभारी उनि. विकास सिंह तोमर, उनि. खुशबू बिसेन थाना बम्हनी प्र.आर. उत्तम पटैल, आर. सुनील सिंह आर. उत्तम गाँठरिया चौकी अंजनियां की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.