ज्वेलरी शाॅप से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को बिछिया पुलिस ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

आरोपियों से 8 लाख 59 हजार से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद

629

दैनिक रेवांचल टाइम्स -मंडला बिछिया मंडला विशन ज्वेलरी शॉप बिछिया प्रार्थी मोहित सोनी पिता विशन सोनी निवासी वार्ड नंबर 9 बिछिया द्वारा थाना बिछिया में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.02.24 की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा विशन ज्वेलर्स का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गये है। उक्त रिपोर्ट पर थाना बिछिया में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 59/24 धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, चोरी गये सामान के बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नगद ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के नेतृत्व में थाना बिछिया स्टाफ से टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु संभावित स्थानों में एवं मंडला जिले से लगे छत्तीसगढ़ राज्य सीमावर्ती जिले में टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी साक्ष्य एकत्र किये गये। मामले में पुलिस टीम द्वारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ से मामले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए सोना चांदी के जेवरात घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार व अन्य सामग्री जप्त किया।
1.आरोपी बूटा उर्फ रविंद्र कुमार सोनी पिता प्रदीप सोनी उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 8 प्रधान मोहल्ला समनापुर जिला डिंडोरी के कब्जे से एक सोने का हार, एक सोने की चेन, एक सोने का कंगन, चांदी के छत्र, कटोरी, चार जोड़ी पायल अंगूठीया, छह जोड़ी बिछिया, मूर्तियां एवं विशन ज्वेलर्स का बैग जप्त किया गया।
2.आरोपी रामचंद्र राठौर पिता भारत सिंह राठौड़ उम्र 21 साल निवासी ग्राम गुडसी थाना जितहरी जिला अनूपपुर के कब्जे से एक सोने का हार ,एक सोने की चेन ,एक सोने का कंगन,चांदी के छत्र ,कटोरीया ,चार जोड़ी पायल ,अंगूठीया ,6 जोड़ी बिछिया ,मूर्तियां ,एक बैग ,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो जप्त किया गया ,
3.रवि मरावी पिता मायाराम मरावी उम्र 38 साल ग्राम फडकी थाना शाहपुर जिला डिंडोरी के कब्जे से एक सोने का हर ,एक सोने का कंगन ,एक सोने की चेन ,चांदी के छत्र, कटोरी ,चार जोड़ी पायल , अंगूठीया ,6 जोड़ी बिछिया , चांदी की मूर्ति एवं स्लेटी कलर का बैग ,जप्त किया गया ,
4.आरोपी संतोष यादव पिता सोहन लाल यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम वाली माल थाना शाहपुर जिला डिंडोरी के कब्जे से दो जोड़ी सोने के झाले,एक सोने का कंगन,दो सोने की नथ,दो सोने के लॉकेट , चांदी के छात्र , कटोरी , दो जोड़ी पायल ,चार अंगूठी ,आठ जोड़ी बिछिया , चांदी की मूर्तियां एवं कली गुलाबी रंग का बैग जप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा पुलिस टीम की पूछताछ में पूर्व में भी चोरी की घटना किया जाना बताया इसके संबंध में पतासाजी कर संबंधित थानों से आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किए जा रहें हैं। आरोपी बूटा उर्फ रविंद्र कुमार सोनी का जिला डिंडोरी के विभिन्न आपराधिक प्रकरणों मे माननीय न्यायालय द्वारा चार स्थाई वारंट जारी किए गए थे, जिस संबंध में थाना समनापुर जिला डिंडोरी पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी जो लंबे समय से फरार था ,
बिछिया पुलिस द्वारा 04 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे .उप निरी. प्रवीण मालवीय ,सउनि धनपाल बिसेन ,हुकुमचंद उइके ,क.प्र.आ. अजीत परते.आरक्षक अरविंद बर्मन ,रजनीकांत, प्रभारी साइबर सेल मंडला एवं स्टाफ का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.