टूरिस्ट मोटल सरही में मनाया गया पर्यटन दिवस

21

 

रेवाचंल टाइम्स मण्डला। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की जिला ईकाई जंगल रिसोर्ट सरही में 46वां मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस मनाया गया। यहां प्रबंधक योगेन्द्र चौधरी ने पर्यटन दिवस के महत्व को बताते हुए यहां पदस्थ कर्मचारी गाइड, ड्राईवर और वन कर्मचारियों के साथ चर्चा की। यहां पर केक काटते हुए पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही कुछ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, वहीं पर्यटकों को आज के दिवस का महत्व बताया गया। इस दौरान प्रंबधक चौधरी ने कहा कि मण्डला से कान्हा नेशनल पार्क के बीच सरही गेट में यह एक मात्र होटल है जिसमें पर्यटक रूका करते हैं। वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रांतो से यहां पर्यटक आ रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का विकास करने की दृष्टि से वर्ष 1978 में मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम का गठन किया गया था। निगम कार्य पर्यटन स्थलों पर आवासीय, गैर आवासीय इकाइयों का संचालन, पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी सुलभ कराना, पर्यटन स्थलों पर साहित्य का प्रकाशन तथा पर्यटकों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। निगम के अन्य कार्यों में शामिल हैं। आवासीय इकाइयों में आरक्षण, राज्य के बारह निगम के सेटेलाइट कार्यालयों से पर्यटकों के लिए विभिन्न रूचि, अवधि एवं दरों के पैकेज टूरों का संचालन, पर्यटन स्थलों का अखिल भारतीय स्तर पर प्रचार-प्रसार, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े ट्रेवल एजेंट्स, लेखक, फोटोग्राफर्स, विशिष्ट व्यक्तियों के लिए टूर का आयोजन, प्रदेश के पर्यटन स्थलों की व्यापक मार्केटिंग तथा प्रचार-प्रसार की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलनों तथा ट्रेवल मार्ट आदि में भागीदारी, पर्यटन विभाग की परामर्शदात्री समिति, संभागीय समिति तथा शासन की पर्यटन संबंधी समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई है। निगम द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आवास, खानपान, परिवहन सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाती है। निगम द्वारा वर्ष 1996 में पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निगम द्वारा अमरकंटक में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा 30 बिस्तरों की क्षमता वाली इकाई हॉलि डे होम्स लीज पर प्राप्त की गई है। बता दें कि मण्डला जिले में पर्यटन विकास निगम के अब तीन होटल संचालित हो गए है जिसमें तिंदनी स्थित टूरिस्ट मोटल कान्हा मोचा स्थित बगीरा एवं कान्हा नेशनल पार्क के सरही गेट स्थित टूरिस्ट होटल है।
——————

Leave A Reply

Your email address will not be published.