जबलपुर – गुड फ्राइडे के मौके पर होली ट्रिनिटी चर्च से निकली यात्रा#dindianews #jabalpurnews

प्रभु यीशु के बलिदान का किया गया संजीव मंचन

18

जबलपुर – गुड फ्राइडे के मौके पर होली ट्रिनिटी चर्च से निकली यात्रा

प्रभु यीशु के बलिदान का किया गया संजीव मंचन

जबलपुर गुड फ्राइडे को लेकर मसीह समाज ने बालक येशु के तीर्थ स्थल होली ट्रिनिटी चर्च भवरताल से प्रभु यीशु की दुखमय यात्रा निकाली गई। इस दौरान प्रभु यीशु को यातना देने का संजीव मंचन मसीही समाज द्बारा किया गया। यात्रा रसल चौक, नौदरा ब्रिज,तीन पत्ती चौक, मोटर मित्र पेट्रोल पंप होते हुए वापस चर्च में संपन्न हुई। चर्च के पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर खालको सहित ईसाई धर्म के धर्म गुरु मौजूद रहे। वहीं सर्व ईसाई महासभा के सदस्यों ने शरवत, फलों का वितरण कर प्रभु येशु के बलिदान को याद किया । पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर खालको का कहना है कि 28 सालों से होली Trinity Church bhavatal के द्वारा Good Friday ke mauke per प्रभु ईशु की दुखमय यात्रा का सजीव म॑चन करते आ रहे है। प्रभु यीशु को 2 हजार साल पहले प्रताड़ित करने के बाद क्रिस पर चढ़ा दिया गया था। जिससे प्रभु यीशु ने अपने प्राण त्याग दिए थे । इस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में ईसाई समाज मनाते आ रहा है । इस साल भी शहर के सभी मसीह समाज के दौरान यात्रा निकाली गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.