थाना कोतवाली पुलिस ने लगभग 149 लीटर अंग्रेजी शराब किया जब्त, परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया जब्त

थाना कोतवाली पुलिस की शराब के अवैध परिवहन पर कार्रवायी

131

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के विक्रय एवं परिवहन के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 149.4 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया।

घटना का विवरण:- दिनांक 30/04/24 को थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व वाली टीम द्वारा कार्यवाही की गयी। टीम को सूचना मिली की मरघटी के पास देवदरा में सूरज सोनवानी निवासी देवदरा का काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाकर रखा है जो शहर में स्कूटी से अपने लड़कों के साथ स्पलाई कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर तत्काल दबीश दी गयी। दबीश के दौरान पुलिस टीम ने बताये स्थान पर 02 स्कूटी व कुल 17 पेटी शराब जिसमें 07 नग खड्डे के कार्टून पेटी में अंग्रेजी गोवा कम्पनी की शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव प्रत्येक 180 एम. एल., 02 नग खड्डे के कार्टून पेटी में जिनियस अंग्रेजी कम्पनी की शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव प्रत्येक 180 एम.एल., 05 नग खडडे के कार्टून पेटी में देशी मदिरा प्लेन की प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव प्रत्येक 180 एम.एल., 03 नग खडडे के कार्टून पेटी में अंग्रेजी हंटर कम्पनी की बीयर प्रत्येक पेटी में 12- 12 बोतल, प्रत्येक 650 एम.एल. कुल 17 पेटी 149.4 लीटर कीमती 84000 रु. की मिली जिसे दिनांक 30.04.2024 को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध का पाये जाने आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। दबीश के दौरान आरोपी मौके से पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबीश दी जा रहीं हैं।

उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर पुरन ईडपांचे, आरक्षक सुंदर भलावी, अमित गरयार, रामचरण, मानसिंह परते शामिल रहें।

उल्लेखनीय है कि मंडला पुलिस द्वारा जिले में नशे के खात्मा हेतु आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं एवं आपरेशन के तहत हेल्पलाइन नंबर 7587644166 जारी किया गया है जिसपर प्राप्त सूचना पर मंडला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.