थाना नैनपुर पुलिस द्वारा लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी पर जिला बदर के उल्लंघन का भी है प्रकरण…

26

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना नैनपुर में दिनांक 10.01.2024 को फरियादी मन्नू लाल पटेल निवारी ग्राम मुडापार थाना लखनादौन जिला सिवनी द्वारा रिपोर्ट लेख कराया था कि प्रार्थी ने 28 नग पड़ा लखनादौन बाजार से खरीदकर ग्राम मांगावेली थाना बिछिया जिला मंडला को देने के लिये जा रहें थे तभी बीजेगांव चौराहा डोंभी रोड पर दोनो आरोपियों द्वारा स्कार्पियो गाडी से रोककर पडे़ का अवैध काम कर रहा है कहकर 30000 रुपये मांगते हुए हाथ मुक्को से मारपीट कर 20000 रुपये दोनो मिलकर लूटे रिपोर्ट पर थाना नैनपुर पर अपराध क्रमांक 10/2024 का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान डीएसपी पियूष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जिसमें थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा एवं नैनपुर की टीम द्वारा आरोपी लगातार तलास पतासाजी की जा रही थी।
पतासाजी के दौरान थाना नैनपुर पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी पर आरोपी अनुराग उर्फ निशांत अवधिया पिता सोहन लाल अवधिया उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं.02 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला एवं ब्रजेश कटारे पिता दयाराम कटारे उम्र 40 साल निवासी कटारे मोहगांव को आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड पूर्व में भी रहा है। आरोपी अनुराग उर्फ निशांत अवधिया के विरूद्ध पूर्व में थाना नैनपुर में कुल 07 अपराध मारपीट एवं लूट के पंजीबद्ध होकर वर्तमान समय मे जिला बदर उल्लंघन कर फरार था। जिस पर थाना नैनपुर में अप.क्र.41/2024 धारा 188 भादवि. , 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत पंजीबद्ध किया गया व आरोपी ब्रजेश कटारे के विरूद्ध पूर्व के 04 अपराध मारपीट एवं लूट के पंजीबद्ध है दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो एवं लूट की गयी राशि नगदी 20000 रूपये के संबंध में पूछताछ कर जप्त की गयी है। दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।

वही जप्त मसरूका दोनो आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो, 02 नग मोबाईल एवं लूटे हुये रूपये नगदी 20000 रुपये कुल मसरूका 1020000 रूपये का जप्त किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.